भारत ने पांच ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में इंग्लैंड ने जीत के लिए 133 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 13वें ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से अभिषेक वर्मा ने सर्वाधिक उन्यासी रन बनाए।




