भारत ने कल रात पांच मैचों की टी–ट्वेन्टी श्रृंखला के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक सौ एक रन से हरा दिया। ओडिसा के कटक में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक सौ 75 रन बनाए। एक सौ 76 रन के जबाव में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 74 रन पर ढेर हो गई। अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरूण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो–दो विकेट लिये किए। हार्दिक पांडया ने सिर्फ 28 गेंद में 59 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए।





