insamachar

आज की ताजा खबर

India enters into trade agreements on its own terms, will accept the agreement only if it is in national interest Union Minister Piyush Goyal
बिज़नेस

भारत अपनी शर्तों पर व्यापार समझौते करता है, राष्‍ट्र हित में होने पर ही समझौता स्‍वीकार करेगा: केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत ने अपनी शर्तों पर व्‍यापार समझौतों पर चर्चा की है और किसी समयसीमा के आधार पर कोई व्‍यापार समझौता नहीं किया। अमरीका के साथ व्‍यापार समझौते के बारे में नई दिल्‍ली में संवाददाताओं से बातचीत में पीयूष गोयल ने कहा कि मुक्‍त व्‍यापार समझौता केवल तभी होता है, जब वह दोनों पक्षों के लिए लाभप्रद हो। उन्‍होंने कहा कि कोई देश व्‍यापार समझौता तभी स्‍वीकार करता है, जब वह पूरी तरह से परिपक्‍व और राष्‍ट्रीय हित में हो। पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि अमरीका, यूरोप और न्‍यूजीलैंड सहित विभिन्‍न देशों के साथ समझौतों के लिए बातचीत की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *