insamachar

आज की ताजा खबर

India expels six diplomats including Canada's acting High Commissioner Stewart Ross Wheeler
अंतर्राष्ट्रीय मुख्य समाचार

भारत ने कनाडा के कार्यवाहक उच्चायुक्त स्टीवर्ट रॉस व्हीलर सहित छह राजनयिकों को निष्कासित किया

भारत ने कनाडा के कार्यवाहक उच्चायुक्त स्टीवर्ट रॉस व्हीलर सहित छह राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है। इन राजनयिकों से 19 अक्टूबर या उससे पहले भारत छोड़ने को कहा गया है।

भारत ने कनाडा में अपने उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों और अधिकारियों को यह कहते हुए वापस बुलाया है कि उसे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की वर्तमान कनाडा की सरकार पर भरोसा नहीं है। कनाडा के प्रभारी उच्‍चायुक्‍त को कल नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय में बुलाया और उन्हें बताया गया उग्रवाद और हिंसा के माहौल में जस्टिन ट्रूडो सरकार के कार्यों से भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।

इससे पहले, भारत ने कनाडा सरकार के उन दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया था जिनमें कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त और कुछ अन्‍य राजनयिकों को एक मामले में जांच के दायरे में बताया गया था। विदेश मंत्रालय ने इसे आधारहीन आरोप बताते हुए कहा कि ये कनाडा की ट्रूडो सरकार की वोट बैंक की राजनीति का एजेंडा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *