insamachar

आज की ताजा खबर

India has strongly advised its citizens to avoid traveling to Iran due to security concerns.
भारत

भारत ने सुरक्षा के मद्देनजर अपने नागरिकों को ईरान की यात्रा से बचने की कड़ी सलाह दी

भारत ने सुरक्षा के मद्देनजर अपने नागरिकों को ईरान की यात्रा से बचने की कड़ी सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने अपने ताजा परामर्श में कहा है कि ईरान में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को एक बार फिर से ईरान की यात्रा न करने की कड़ी सलाह दी जाती है। इससे पहले, 5 जनवरी को जारी परामर्श में भी मंत्रालय ने अपने नागरिकों से ईरान की गैर-जरूरी यात्रा से बचने का आग्रह किया था।

इसमें ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के व्यक्तियों से भी सावधानी बरतने और विरोध प्रदर्शन वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी गई थी। मंत्रालय ने ईरान में निवास वीजा पर रह रहे भारतीयों को सलाह दी है कि अगर अभी तक उन्होंने भारतीय दूतावास में पंजीकरण नहीं कराया है, तो पंजीकरण करा लें।

तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर हैं- 9 8 9 1 2 8 1 0 9 1 1 5 ; 9 8 9 1 2 8 1 0 9 1 0 9 ; 9 8 9 1 2 8 1 0 9 1 0 2 ; 9 8 9 9 3 2 1 7 9 3 5 9. दूतावास से ईमेल के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है। ईमेल का पता है- cons.tehran@mea.gov.in

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *