भारत ने चीन, थाइलैंड और बहरीन से ग्लास फाइबर के आयात से संबंधित डंपिंग-रोधी जांच शुरू की है। इस मामले की पुष्टि होने पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया जा सकता है। व्यापार उपचार महानिदेशालय ने शिकायतकर्ता कंपनी द्वारा पेश किए गए साक्ष्यों के आधार पर उत्पाद की डंपिंग के संबंध में जांच शुरू की है।
Tagged:BahrainChinaCurrent AffairsImportIndiaThailand