insamachar

आज की ताजा खबर

India is playing a leading role in shaping the global future, says PM Modi
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत वैश्विक भविष्‍य को आकार देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत वैश्विक भविष्‍य को आकार देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्‍होंने कहा कि देश सभी क्षेत्रों में एक अभूतपूर्व गति से आगे बढ रहा है। एक निजी मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित विश्‍व शिखर सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आकांक्षी भारत की चर्चा की।

आज भारत के पास और एडवांटेज है, जो इस सदी को भारत की सदी बनाने के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण है। यह एआई का दौर है, दुनिया का वर्तमान और भविष्‍य एआई से जुडा हुआ है, लेकिन भारत के पास डबल एआई पावर की एडवांटेज है। आपके मन में सवाल होगा कि दुनिया के पास एक ही एआई है कि ये मोदी के पास डबल एआई कहा से आ गई। दुनिया की नज़रों में एक ही एआई है वो है आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लेकिन हमारे पास वो तो है ही दूसरी एआई है एस्पिरेशनल इंडिया।

कोविड-19, वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था, मुद्रास्फीति, बेरोजगारी, जलवायु परिवर्तन और युद्ध जैसे मुद्दों का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैश्विक स्थितियां भी भारत को प्रभावित करती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के तीसरे कार्यकाल के सिर्फ 125 दिनों में 9 लाख करोड़ रुपये की लागत की ढांचागत परियोजनाओं की मंजूरी दी गई है और 15 नई वंदे भारत रेलगाडियों की शुरूआत की गई है।

125 डेज़ में गरीबों के लिए तीन करोड नए पक्‍के घरों को मंजूरी मिली है। युवाओं के लिए दो लाख करोड रुपए का पैकेज दिया है। 21 थाउजेंट करोड रुपए सीधे ट्रांस्‍फर किए हैं। हमने 70 साल से अधिक के बुर्जुगों के लिए पचास लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की व्‍यवस्‍था की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन 125 दिनों के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढकर सात सौ बिलियन डॉलर से अधिक हो चुका है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *