भारत अगले तीन-चार वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर: वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत अगले तीन-चार वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ – फिक्की की राष्ट्रीय समिति की कार्यकारी बैठक में पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार देश को एक विनिर्माण केंद्र बनाने, वैश्विक मूल्य श्रृंखला में शामिल करने और अधिक क्षमता केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों को दोहराते हुए, पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार तीन गुना अधिक गति लाने और तीन गुना अधिक प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है। पीयूष गोयल ने कहा कि भारत का दो ट्रिलियन डॉलर का निर्यात लक्ष्य संभव है।
उन्होंने कहा कि वंचितों के लिए बुनियादी सुविधाओं में सुधार सरकार के एजेंडे में है। इस मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य देखभाल सेवा का विस्तार, नल से जल उपलब्ध कराना और अधिक पाइप वाले गैस कनेक्शन प्रदान किये जा रहे हैं। पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार आशा के अनुरूप सुधार के कार्य जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
पीयूष गोयल ने कहा कि देश जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है वह उद्योग जगत की आकांक्षाओं के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि सरकार अनुपालन बोझ को कम कर रही है।