insamachar

आज की ताजा खबर

India launches first phase of four development projects under India-UN Global Capacity Building Initiative
अंतर्राष्ट्रीय भारत

भारत ने भारत-संयुक्त राष्ट्र वैश्विक क्षमता निर्माण पहल के अंतर्गत चार विकास परियोजनाओं का पहला चरण शुरू किया

भारत ने भारत-संयुक्त राष्ट्र वैश्विक क्षमता निर्माण पहल के अंतर्गत चार विकास परियोजनाओं का पहला चरण शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में ग्‍लोबल साउथ देशों को सहायता देना है।

विदेश मंत्रालय में पश्चिमी मामलों के सचिव तन्मय लाल ने कल इन परियोजनाओं का आधिकारिक शुभारंभ किया। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह पहल भारत के विकास साझेदारी प्रयासों का एक स्वाभाविक विस्तार है। इस पहल के माध्‍यम से विश्व खाद्य कार्यक्रम की सहायता से नेपाल में चावल संवर्धन और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में सहयोग किया जाएगा। यू.एन.डी.पी. के सहयोग से जाम्बिया और लाओ में डिजिटल स्वास्थ्य प्लेटफ़ॉर्म विकसित किया जाएगा। इसके अंतर्गत, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के सहयोग से बेलीज़, बारबाडोस, सेंट किट्स एंड नेविस, सूरीनाम और त्रिनिदाद एंड टोबैगो में जनगणना की तैयारी में अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *