insamachar

आज की ताजा खबर

India recorded its best ever performance with 48 medals at the Asian Youth Games in Bahrain
खेल

भारत ने बहरीन में एशियाई युवा खेलों में 48 पदकों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया

भारत ने बहरीन में एशियाई युवा खेलों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 13 स्वर्ण, 18 रजत और 17 कांस्य सहित 48 पदक जीते। भारत को पहला पदक कुश्ती की कुराश स्पर्धा में खुशी ने कांस्य पदक जीतकर दिलाया। रंजना यादव ने पांच हजार मीटर पैदल चाल में रजत पदक के साथ एथलेटिक्स में पहला पदक जीता। लड़कियों की कबड्डी टीम ने ईरान को हराकर भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। प्रीतिस्मिता भोई ने 44 किलो भार वर्ग में क्लीन एंड जर्क में विश्व रिकॉर्ड स्थापित करते हुए देश का पहला स्वर्ण पदक दिलाया। अंतिम दिन भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 15 पदक जीतकर प्रतियोगिता में शानदार समापन किया। इनमें चार स्वर्ण मुक्केबाजी में और तीन स्वर्ण कुश्ती में जीते। इसी के साथ भारत ने 2026 युवा ओलिम्पिक के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *