अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने ब्राजील के बेलेम में UNFCCC कॉप-30 के नेताओं के शिखर सम्मेलन में समतामूलक जलवायु कार्रवाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

07 नवम्‍बर, 2025 को कॉप-30 के नेताओं के शिखर सम्मेलन में भारत का राष्ट्रीय वक्तव्य देते हुए, ब्राज़ील में भारत के राजदूत श्री दिनेश भाटिया ने समानता, राष्ट्रीय परिस्थितियों और साझा लेकिन विभेदित उत्तरदायित्वों और संबंधित क्षमताओं (सीबीडीआर-आरसी) के सिद्धांतों पर आधारित जलवायु कार्रवाई के प्रति देश की निरंतर प्रतिबद्धता दोहराई। जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) के 30वें पक्ष सम्मेलन (कॉप-30) का आयोजन 10 से 21 नवंबर, 2025 तक ब्राज़ील के बेलेम में हो रहा है।

भारत ने पेरिस समझौते की 10वीं वर्षगांठ पर कॉप-30 की मेजबानी के लिए ब्राज़ील का आभार व्यक्त किया और रियो शिखर सम्मेलन की 33 वर्षों की विरासत को याद किया। भारत के बयान में कहा गया कि यह ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती के प्रति वैश्विक प्रतिक्रिया पर विचार करने का एक अवसर है। यह रियो शिखर सम्मेलन की विरासत का जश्न मनाने का भी अवसर है, जहाँ समता और सीबीडीआर-आरसी के सिद्धांतों को अपनाया गया था, जिसने पेरिस समझौते सहित अंतर्राष्ट्रीय जलवायु व्यवस्था की नींव रखी।

भारत ने उष्णकटिबंधीय वनों के संरक्षण के लिए सामूहिक और सतत वैश्विक कार्रवाई की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में इसे मान्यता देते हुए उष्णकटिबंधीय वनों के लिए सदैव सुविधा (टीएफएफएफ) स्थापित करने की ब्राजील की पहल का स्वागत किया और पर्यवेक्षक के रूप में इस सुविधा में शामिल हो गया।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के निम्न-कार्बन विकास पथ पर प्रकाश डालते हुए, वक्तव्य में बताया गया कि 2005 से 2020 के बीच, भारत ने सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन तीव्रता में 36% की कमी की है और यह प्रवृत्ति जारी है। वक्तव्य में कहा गया कि गैर-जीवाश्म ऊर्जा अब हमारी स्थापित क्षमता का 50 प्रतिशत से अधिक है, जिससे देश संशोधित एनडीसी लक्ष्य को निर्धारित समय से पाँच वर्ष पहले प्राप्त कर सकेगा।

वक्तव्य में भारत के वन एवं वृक्षावरण के विस्तार और 2005 से 2021 के बीच निर्मित 2.29 बिलियन टन कार्बन डाइऑक्‍साइड समतुल्य अतिरिक्त कार्बन सिंक, तथा लगभग 200 गीगावाट स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के साथ दुनिया के तीसरे सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादक के रूप में भारत के उभरने पर भी ज़ोर दिया गया। इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन जैसी वैश्विक पहल अब 120 से अधिक देशों को एकजुट करती है और किफायती सौर ऊर्जा तथा दक्षिण-दक्षिण सहयोग को बढ़ावा देती है।

भारत ने इस बात पर ज़ोर दिया कि पेरिस समझौते के 10 साल बाद भी, कई देशों की राष्ट्रीय विकास लक्ष्य (एनडीसी) अपर्याप्त हैं और जहाँ विकासशील देश निर्णायक जलवायु कार्रवाई कर रहे हैं, वहीं वैश्विक महत्वाकांक्षा अभी भी अपर्याप्त है। बयान में इस बात पर ज़ोर दिया गया कि शेष कार्बन बजट में तेज़ी से हो रही कमी को देखते हुए, विकसित देशों को उत्सर्जन में कमी लाने में तेज़ी लानी चाहिए और वादा किया गया, पर्याप्त और पूर्वानुमानित समर्थन प्रदान करना चाहिए।

इस बात पर ज़ोर दिया गया कि विकासशील देशों में महत्वाकांक्षी जलवायु लक्ष्यों को लागू करने के लिए किफायती वित्त, तकनीकी पहुँच और क्षमता निर्माण आवश्यक हैं। इसमें आगे कहा गया कि न्यायसंगत, पूर्वानुमानित और रियायती जलवायु वित्त वैश्विक जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने की आधारशिला है। भारत ने सीबीडीआर-आरसी के सिद्धांतों और राष्ट्रीय परिस्थितियों के आधार पर महत्वाकांक्षी, समावेशी, निष्पक्ष और न्यायसंगत तरीकों से समाधानों को लागू करने और स्थिरता की ओर संक्रमण के लिए अन्य देशों के साथ सहयोग करने की तत्परता प्रदर्शित की।

बहुपक्षवाद के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए तथा पेरिस समझौते की संरचना को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए भारत ने सभी राष्ट्रों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि जलवायु कार्रवाई का अगला दशक न केवल लक्ष्यों से परिभाषित हो, बल्कि कार्यान्वयन, लचीलापन और पारस्परिक विश्वास और निष्पक्षता के आधार पर साझा जिम्मेदारी से भी परिभाषित हो।

Editor

Recent Posts

भारत में पिछले एक दशक में तपेदिक के कुल मामलों में 21 प्रतिशत की कमी आई

भारत में पिछले एक दशक में तपेदिक के कुल मामलों में 21 प्रतिशत की कमी…

1 घंटा ago

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना कल

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना कल होगी। वोटों की गिनती 38 जिलों के 46…

1 घंटा ago

बोत्सवाना प्रोजेक्ट चीता के अंतर्गत भारत को आज आठ चीते सौंपेगा

बोत्सवाना आज प्रोजेक्ट चीता के अंतर्गत भारत में चीतों को स्थानांतरित करने के लिए सौंपेगा।…

1 घंटा ago

कैबिनेट ने 25,060 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ भारत के निर्यात इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने के लिए निर्यात संवर्धन मिशन को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत की निर्यात प्रतिस्पर्धा -…

2 घंटे ago

कैबिनेट ने हरित ऊर्जा के लिए महत्वपूर्ण ग्रेफाइट, सीज़ियम, रूबिडियम और ज़िरकोनियम खनिजों की रॉयल्टी दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए मंजूरी दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज की बैठक में सिजियम, ग्रेफाइट,…

2 घंटे ago