insamachar

आज की ताजा खबर

अंतर्राष्ट्रीय मुख्य समाचार

भारत ने कहा, कनाडा ने भारतीय राजनयिकों के खिलाफ लगाए गए आरोपों के समर्थन में कोई भी सबूत पेश नहीं किये

भारत ने एक बार फिर दोहराया है कि कनाडा ने भारत और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ लगाए गए आरोपों के पक्ष में कोई भी सबूत पेश नहीं किये हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने विदेशी हस्तक्षेप आयोग के समक्ष दिए गए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि कनाडाई प्रधानमंत्री का बयान इस बात की पुष्टि करता है जो भारत हमेशा से कहता आ रहा है। प्रवक्‍ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ट्रूडो के शिष्टाचार रहित व्यवहार से भारत-कनाडा संबंधों को जो नुकसान पहुंचा है उसके लिए केवल जस्टिन ट्रूडो ही जिम्मेदार हैं।

इस बीच, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने स्वीकार किया है कि जब उनकी सरकार ने शुरू में भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था तब उनके पास ठोस सबूत नहीं थे। जस्टिन ट्रूडो ने खुलासा किया था कि उनके आरोप खुफिया जानकारी पर आधारित थे, न कि ठोस सबूतों पर।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *