भारत ने जमैका को तूफान मेलिसा से हुई तबाही से निपटने के लिए सहायता पहुँचाई है। जमैका स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि कल भारतीय वायुसेना के एक विमान के माध्यम से लगभग 20 टन सहायता और आपदा राहत की एक खेप वहां भेजी गई।
insamachar
आज की ताजा खबर




