insamachar

आज की ताजा खबर

India sends essential relief materials to storm-affected Myanmar, Laos and Vietnam
भारत

भारत ने तूफान से प्रभावित म्यामां, लाओस और वियतनाम को भेजी जरूरी राहत सामग्री

भारत ने म्यामां, लाओस और वियतनाम को एक बड़े तूफान के प्रभाव से निपटने में मदद पहुंचाने के लिए रविवार को ‘सद्भाव’ अभियान के तहत जरूरी राहत सामग्री भेजी। म्यामां, लाओस और वियतनाम के विभिन्न हिस्से भयंकर बाढ़ की चपेट में हैं। इन तीन देशों में एशिया का सबसे बड़ा तूफान ‘यागी’ आया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि राशन, कपड़े और दवाइयों समेत 10 टन राहत सामग्री नौसेना के जहाज आईएनएस सतपुड़ा से म्यामां भेजी गयी है। वायुसेना का एक सैन्य मालवाहक विमान 35 टन राहत सामग्री लेकर वियतनाम तथा 10 टन राहत सामग्री लेकर लाओस जा रहा है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ भारत ने अभियान सद्भाव शुरू किया है। तूफ़ान यागी से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए भारत म्यांमार, वियतनाम और लाओस को सहायता भेज रहा है।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘सूखा राशन, कपड़े और दवाइयों सहित 10 टन सहायता आज भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सतपुड़ा से म्यांमार भेजी गयी।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘वायुसेना का विमान वियतनाम के लिए 35 टन सहायता लेकर जा रहा है जिसमें जल शोधन सामग्री, पानी के कंटेनर, कंबल, रसोई के बर्तन, सौर लालटेन शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लाओस के लिए 10 टन सहायता भेजी जा रही है जिसमें जेनसेट, जल शुद्धिकरण सामग्री, स्वच्छता सामग्री, मच्छरदानी, कंबल और ‘स्लीपिंग बैग’ शामिल हैं।’’

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *