भारत ने सूरीनाम को सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के तहत खाद्यान्न और अन्य वस्तुओं की पहली खेप भेजी
भारत ने सूरीनाम को आज सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के तहत लगभग 425 मीट्रिक टन खाद्यान्न और अन्य वस्तुओं की पहली खेप भेजी है। सूरीनाम के साथ भारत के घनिष्ठ, मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। भारत और सूरीनाम के बीच 1976 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से कई उच्च-स्तरीय यात्राएं हुई हैं। 1977 में पारामारिबो में भारतीय दूतावास और वर्ष 2000 में नई दिल्ली में सूरीनाम का दूतावास खोला गया था।