insamachar

आज की ताजा खबर

India sends humanitarian aid to Jamaica and Cuba following the devastation caused by Hurricane Melissa.
अंतर्राष्ट्रीय

जमैका और क्‍यूबा में तूफान मेलिसा से तबाही के बाद भारत ने वहां मानवीय सहायता भेजी

जमैका और क्‍यूबा में तूफान मेलिसा से तबाही के बाद भारत ने वहां मानवीय सहायता भेजी है। मानवीय सहायता और आपदा राहत के रूप में आज नई दिल्‍ली से बीस-बीस टन राहत सामग्री जमैका और क्‍यूबा भेजी गई।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि भारतीय वायुसेना के विमान से भेजी गई सहायता और राहत सामग्री में दवाइयां, चिकित्‍सा उपकरण, खाद्य और दैनिक उपयोग की वस्‍तुएं, बिजली जनरेटर, आश्रय सहायता और स्वच्छता किट शामिल हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत प्राकृतिक आपदाओं के समय ग्‍लोबल साउथ के अपने साझेदारों के साथ मजबूती से खड़ा है। भारत वहां सामान्‍य स्थिति बहाली और पुनर्निर्माण में हरसंभव सहायता करेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *