insamachar

आज की ताजा खबर

India set England a target of 371 runs in the first Test match of the Anderson-Tendulkar Trophy at Leeds
खेल

लीड्स में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्‍ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य दिया

लीड्स में एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले क्रिकेट टेस्‍ट मैच में भारत ने इंग्‍लैंड को 371 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में इंग्लैंड ने कल चौथे दिन तक बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं।

जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों के पास श्रृंखला में बढत बनाने का एक अच्‍छा अवसर है। बल्‍लेबाजों के लिए मुश्किल होती लीड्स की पिच पर आज आखिरी दिन इंग्‍लैंड के सामने तीन सौ 50 रन बनाने की मुश्किल चुनौती है। इससे पहले कल ऋषभ पंत के 118 और के.एल राहुल के 137 रन के सहारे भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए। पहली पारी की तरह ही भारतीय मध्‍य क्रम एक बार फिर बिखरा और अंतिम पांच विकेट सिर्फ 31 रन पर गवा दिए थे।

पंत एक ही टेस्ट में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेट कीपर बने। युवा भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के सन्‍यास के बाद इस पहले टेस्‍ट मैच में ही पांच शतक लगाकर नया इतिहास रचा। भारत ने टेस्‍ट इतिहास में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *