insamachar

आज की ताजा खबर

India strongly condemns
अंतर्राष्ट्रीय भारत

भारत ने संभावित परमाणु खतरे पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख की टिप्पणी की कड़ी निंदा की

भारत ने संभावित परमाणु धमकी पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान में कहा है कि भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह किसी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा कि राष्‍ट्र की सुरक्षा के लिए भारत के सभी आवश्यक कदम जारी रहेंगे। रणधीर जायसवाल ने कहा कि परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान की आदत है। उन्‍होंने खेद व्यक्त किया कि ऐसी टिप्पणी तीसरे मित्र देश की धरती से की गई है। बयान में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इन टिप्पणियों में निहित गैरजिम्मेदारी पर विशेष रूप से पाकिस्‍तानी सेना के आतंकवादी समूहों के साथ घनिष्ठ संबंधों को देखते हुए अपने निष्कर्ष निकालने की भी चेतावनी दी गई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *