भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान की कड़ी आलोचना करते हुए उसके बयानों को झूठा और बेबुनियाद बताया
भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान की कड़ी आलोचना करते हुए उसके बयानों को झूठा और बेबुनियाद बताया है।
जिनेवा में परिषद के 60वें सत्र के दौरान भारत के स्थायी मिशन के सलाहकार क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को प्रायोजित करने और दुष्प्रचार फैलाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंचों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
भारत ने पाकिस्तान पर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद और इस्लामिक सहयोग संगठन जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।