insamachar

आज की ताजा खबर

India strongly criticized Pakistan in the United Nations in the wake of Pahalgam terror attack
अंतर्राष्ट्रीय मुख्य समाचार

भारत ने, पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की 

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में जोरदार तरीके से उठाया है। साथ ही आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने और उन्हें धन मुहैया कराने संबंधी पाकिस्तानी मंत्री के “कबूलनामे” को भी सबके सामने रखा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हाल के एक टेलीविजन साक्षात्कार का संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप-स्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि उस साक्षात्कार में आतंकी गुटों को समर्थन, प्रशिक्षण और धन मुहैया कराने संबंधी पाकिस्तान के इतिहास को लेकर वहां के रक्षा मंत्री के कबूलनामे को पूरी दुनिया ने सुना है। उन्होंने कहा कि इस कबूलनामे ने किसी को आश्चर्यचकित नहीं बल्कि वैश्विक आतंकवाद को भड़काने और क्षेत्र को अस्थिर करने के लिए पाकिस्तान को एक दुष्ट देश के रूप में बेनकाब कर दिया है।

योजना पटेल ने भारत के विरुद्ध आधारहीन आरोप लगाने और प्रचार करने में वैश्विक मंच का दुरूपयोग करने के लिए भी पाकिस्तान की निंदा की।उन्‍होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विश्वभर के नेताओं और सरकारों के सशक्त, स्पष्ट समर्थन और एकजुटता के प्रति भारत आभारी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *