भारत ने 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए आधिकारिक प्रस्ताव पेश कर दिया है। गुजरात के खेल मंत्री हर्ष सांघवी ने प्रस्ताव पेश करने के बाद कहा कि 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी का प्रस्ताव सुचारु और समावेशी खेल आयोजन की भारत की प्रतिबद्धता दर्शाता है।
2030 अहमदाबाद के लिए ऑफिशियल बिड कॉमनवेल्थ प्रेसिडेंट को प्रस्तुत की गई है। आने वाले दिनों में इसकी प्रजन्टेशन्स चालू रहेंगे। खासतौर पे पिछले दस सालों में भारत ने स्पोर्ट्स के लिए एक नई दिशा सभी खिलाड़ियों के लिए नई फैसेलिटीज़ प्रस्तुत की गई एवं अवेलेबल करवाई गई हैं।




