insamachar

आज की ताजा खबर

Prithvi-2 and Agni-1
Defence News भारत मुख्य समाचार

भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 और अग्नि-1 का सफल परीक्षण किया

भारत ने ओडिशा के चांदीपुर से कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 और अग्नि-1 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को आकाश प्राइम मिसाइल का भी सफल परीक्षण किया गया था जिसे लद्दाख में साढे चार हजार मीटर से अधिक की ऊंचाई से भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

पृथ्वी-2 मिसाइल की रेंज लगभग साढे तीन सौ किलोमीटर है और यह पांच सौ किलोग्राम तक के पारंपरिक और परमाणु हथियार ले जा सकता है। अग्नि-1 मिसाइल की रेंज सात सौ से नौ सौ किलोमीटर है और यह एक हजार किलोग्राम तक का भार वहन कर सकती है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आकाश मिसाइल का परीक्षण महत्वपूर्ण है क्योंकि यह परीक्षण ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की स्वदेशी हवाई रक्षा प्रणाली के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद हुआ है। इसका लद्दाख में परीक्षण होना भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह वास्तविक नियंत्रण रेखा के क़रीब है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *