insamachar

आज की ताजा खबर

India to emerge as world's fifth largest aviation market in 2024
बिज़नेस

भारत 2024 में विश्‍व के पांचवें सबसे बड़े विमानन बाजार के रूप में उभरा

भारत विश्‍व के पांचवें सबसे बड़े विमानन बाजार के रूप में उभरा है। यहां पिछले वर्ष लगभग 21 करोड़ दस लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की और मुंबई – दिल्‍ली सबसे व्‍यस्‍त रूट के हवाई अड्डे रहे। 2024 में विश्‍व वायु परिवहन के बारे में अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा परिवहन संघ ने यह आकड़े जारी किये।

आंकडों के अनुसार पिछले वर्ष भारत में हवाई यात्रा करने वालों की संख्‍या में, वर्ष 2023 की तुलना में, 11 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई। इस दृष्टि से भारत, जापान से भी आगे रहा, जहां 20 करोड़ 50 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की। अमरीका 87 करोड़ 60 लाख यात्रियों के साथ विश्‍व का सबसे बड़ा विमानन बाजार रहा। चीन 74 करोड़ 10 लाख यात्रियों के साथ दूसरे स्‍थान पर और ब्रिटेन 26 करोड़ दस लाख यात्रियों के साथ तीसरे स्‍थान पर रहा जबकि, स्पेन 24 करोड़ 10 लाख यात्रियों के साथ चौथे स्थान पर रहा। इस संख्‍या में अंतर्राष्‍ट्रीय और घरेलू, दोनों विमान यात्रा करने वाले सभी यात्री शामिल हैं। दस सबसे व्‍यस्‍त रूट के हवाई अड्डों में मुंबई-दिल्‍ली रूट, सातवें स्‍थान पर रहा जहां से पिछले वर्ष उनसठ लाख लोगों ने हवाई यात्रा की। विश्‍व के व्‍यस्‍ततम हवाई अड्डों में सबसे आगे दक्ष‍िण कोरिया का जेजू- सोल रूट रहा, जहां से पिछले वर्ष 1 करोड़ 32 लाख लोगों ने यात्रा की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *