insamachar

आज की ताजा खबर

filmmaker Satyajit Ray
अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने बांग्‍लादेश से विख्‍यात फिल्‍मकार सत्‍यजीत रे की पैतृक परिसंपत्ति ध्वस्‍त नहीं करने का आग्रह किया

भारत ने बांग्‍लादेश से विख्‍यात फिल्‍म निर्माता सत्‍यजीत रे की ढाका स्थित पैतृक परिसम्‍पत्ति ध्वस्‍त करने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है। भारत ने इस सांस्‍कृतिक धरोहर के संरक्षण में सहायता देने का भी प्रस्‍ताव किया है। मैमन सिंह जिला स्थित इस ऐतिहासिक इमारत को धवस्‍त करने के फैसले को गंभीर खेद का विषय बताते हुए बांग्‍लादेश से इसे दोनों देशों की साझा संस्‍कृति के प्रतीक संग्रहालय में बदलने का आग्रह किया गया है। यह ऐतिहासिक भवन सत्‍यजीत रे के दादा और विख्‍यात साहित्‍यकार उपेन्‍द्र किशोर रे चौधरी का है यह वर्तमान में बंग्‍लादेश सरकार के स्‍वामित्‍व में है। इस पुरानी इमारत को गिराए जाने के समाचारों के बाद विदेश मंत्रालय की यह प्रतिक्रिया आई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *