insamachar

आज की ताजा खबर

India vetoed amendments and several resolutions on Ukraine in the UNGA
अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में संशोधनों और यूक्रेन पर कई प्रस्‍तावों पर रोक लगा दी

भारत ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में संशोधनों और यूक्रेन पर कई प्रस्‍तावों पर रोक लगा दी है। अमरीका ने रूस के साथ मिलकर इन प्रस्‍तावों के विरूद्ध वोट किया। यह प्रस्‍ताव रूस की निंदा करते हुए यूक्रेन और पश्चिमी देशों द्वारा लाया गया था। चीन ने भी इस प्रस्‍ताव पर रोक लगाई है। इस प्रस्‍ताव को 18 के मुकाबले 93 मतों से अपनाया गया है, जबकि 65 लोग अनुपस्थित रहे।

वॉशिंगटन प्रायोजित इस प्रस्‍ताव में रूस का नाम नहीं रखा गया है। इस प्रस्‍ताव में मॉस्‍को को बाहर करने के लिए पश्चिमी देशों ने चतुराई से संशोधन किया है। फ्रांस द्वारा पेश किए गए संशोधनों को स्‍वीकार किए जाने के बाद अमरीका ने अपने प्रस्‍तावित प्रस्‍ताव पर रोक लगा दी। अमरीका यूक्रेन के लिए रूस के साथ एक शांति समझौते पर सीधी चर्चा कर रहा है। यह मॉस्‍को की निंदा को अपनी पहल में हस्‍तक्षेप के रूप में देखता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *