भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के आगामी सत्र में, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास को विडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधन की अनुमति के पक्ष में मतदान किया
भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के आगामी सत्र में, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास को विडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधन की अनुमति के पक्ष में मतदान किया है। 193 सदस्य देशों में से 145 ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। अमरीका और इस्राइल ने प्रस्ताव का विरोध किया। हाल ही में, अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए फिलिस्तीन के अधिकारियों को वीज़ा देने से इनकार किया है। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास अब 25 सितंबर को विश्व समुदाय को संबोधित कर सकेंगे। यह सत्र 23 सितंबर से शुरू होगा। भारत ने फिलिस्तीन को 1988 में मान्यता दी थी।