भारत ने अमरीका और रूस के बीच 15 अगस्त को अलास्का में होने वाली बैठक का स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि यह बैठक रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को समाप्त करने और शांति स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। बयान में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी कई बार कहा है कि यह युद्ध का युग नहीं है।





