insamachar

आज की ताजा खबर

BCCI released the schedule of Indian cricket team's tour of Sri Lanka
खेल

दुबई में एशिया कप T20 क्रिकेट के सुपर-4 में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से

दुबई में एशिया कप टी-20 क्रिकेट के सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा।

टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा। भारत ने पिछले सप्ताह ग्रुप-स्टेज मुकाबले में पाकिस्तान पर सात विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। आज के मुकाबले में जीतने वाली टीम फ़ाइनल की दौड़ में शामिल रहेगी।

कल रात सुपर फ़ोर के पहले मैच में, बांग्लादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के 169 रन के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश ने एक गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन बनाए थे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *