एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में आज भारत का सामना मेजबान संयुक्त अरब अमीरात से होगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा।
पिछले वर्ष टी20 विश्व कप जीतने के बाद यह भारत का पहला बड़ा टी20 टूर्नामेंट है, जिसमें टीम पूरी शक्ति के साथ उतर रही है। विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार कप्तान हैं, जबकि युवा प्रतिभा शुभमन गिल उपकप्तान हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, और रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद यह टूर्नामेंट युवा भारतीय टीम के लिए पहली बड़ी चुनौती है। सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है और सबसे बड़ी दावेदार है।
पिछले एक साल में खेले गए बीस टी20 मैचों में भारत ने 17 में जीत हासिल की है। इस दौरान भारत ने 9 दशमलव नौ-शून्य रन प्रति ओवर की आक्रामक बल्लेबाजी के साथ एशिया की सबसे मज़बूत टीम होने का दम दिखाया है। खिताबों के मामले में भारत पहले ही 8 बार चैम्पियन बनकर सबसे आगे है। भारतीय टीम एशिया में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी। भारत का एशिया कप में रिकॉर्ड अच्छा रहा है और इस बार तो पूरा शक्ति संतुलन उसके पक्ष में नजर आ रहा है। ऐसे में उसे हराना किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।