insamachar

आज की ताजा खबर

India will resume tourist visas to Chinese citizens from today after a gap of five years
अंतर्राष्ट्रीय भारत

भारत पांच वर्ष के अंतराल के बाद आज से चीनी नागरिकों को फिर पर्यटन वीज़ा जारी करेगा

भारत पांच वर्ष के अंतराल के बाद आज से चीनी नागरिकों को फिर पर्यटन वीज़ा जारी करेगा। पेचिंग में भारतीय दूतावास ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि चीनी नागरिक भारत के लिए पर्यटन वीज़ा के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। पेचिंग, शंघाई और ग्‍वांगझाउ में भारतीय वी़जा आवेदन केन्‍द्रों में व्‍यक्तिगत रूप से पासपोर्ट और आवश्‍यक दस्‍तावेज जमा कराने होंगे।

यह फैसला ऐसे समय में हुआ है जब दोनों देश, 2020 में गलवान घाटी संघर्ष के बाद, तनाव कम करने और आपसी संबंध सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों पक्षों ने कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने का भी निर्णय लिया है। कोविड महामारी और गलवान संकट के बाद से सीधी विमान सेवा और कैलाश मानसरोवर यात्रा निलंब‍ित थी। दोनों देशों ने इस बात को समझा है कि इस वर्ष भारत और चीन के बीच राजनयिक संबंध शुरू होने की 75वीं वर्षगांठ का उपयोग आपसी भरोसा बहाल करने के राजनयिक प्रयासों के रूप में किया जा सकता है। इसके अलावा, विदेश मंत्री एस जयशंकर के इस महीने चीन यात्रा भी पांच वर्षों में पड़ोसी देश की पहली यात्रा थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *