बर्मिंघम में इंग्लैंड के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत 244 रन की बढ़त के साथ खेलना शुरू करेगा
बर्मिंघम के एजबेस्टन में मेजबान इंग्लैंड के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत दूसरी पारी में आज एक विकेट पर 64 रन से आगे खेलेगा। पहली पारी के आधार पर भारत की कुल बढ़त 244 रन की हो गई है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए। भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।