insamachar

आज की ताजा खबर

India wins bid to host 2030 Commonwealth Games
खेल मुख्य समाचार

भारत ने 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की हासिल, अहमदाबाद होगा आयोजन स्थल

भारत 2030 में राष्‍ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा। ग्‍लासगो में राष्‍ट्रमंडल खेल आमसभा में कल भारत के नाम पर मुहर लगी। 2030 के राष्‍ट्रमंडल खेल भारत के अहमदाबाद शहर में आयोजित किए जाएंगे। खेल और युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडवयिा ने राष्‍ट्रमंडल खेलों की मेजबानी भारत को मिलने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की।

हमारे लिए ये गेम्स भारत में आयोजित हो रही है इसलिए मुझे विशेष गर्व भी है खुशी भी है मोदी जी के नेतृत्व में स्पोर्ट्स सेक्टर बदल रहा पिछले एक दशक में देश के अलग–अलग 18 से अधिक सिटी में 22 से अधिक ब़डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। देश बड़ी टूर्नामेंट के लिए वर्ल्ड कप लेवल की गेम्स कराने के लिए अपनी क्षमता को दर्शा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी अहमदाबाद को मिलने पर देशवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि देश की सामूहिक प्रतिबद्धता और खेल भावना ने भारत को वैश्विक खेल मानचित्र पर मजबूती से स्थापित किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *