नई दिल्ली में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कल भारत ने दो स्वर्ण और दो कांस्य सहित चार पदक जीते। निषाद कुमार ने ऊंची-कूद के टी-47 वर्ग और सिमरन शर्मा ने सौ मीटर दौड़ के टी-12 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। प्रदीप कुमार ने डिस्कस थ्रो एफ-64 स्पर्धा में और प्रीति पाल ने दो सौ मीटर दौड़ के टी-35 वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। पदक तालिका में भारत छह स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य पदकों के साथ कुल 15 पदक जीतकर चौथे स्थान पर है। ब्राज़ील 12 स्वर्ण के साथ पहले, चीन नौ स्वर्ण के साथ दूसरे और पोलैंड आठ स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर है।





