भारत ने Champions Trophy 2025 जीती, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोमांचक फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया
भारत ने Champions Trophy 2025 जीती, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोमांचक फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया।
रोहित 76 रन और शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने 105 रन पर पहला विकेट गिल के रूप में गंवाया। स्कोर में एक रन ही जुड़ा था और विराट कोहली दो गेंद ही खेल पाए थे कि ब्रेसवेल की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। रचिन रविंद्र की गेंद पर लाथम ने रोहित को स्टंप आउट किया। उनके आउट होने से स्कोर तीन विकेट पर 122 रन हो गया। श्रेयस अय्यर 19 और अक्षर पटेल चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 116 रन चाहिए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया।