insamachar

आज की ताजा खबर

Kurash wrestling event at the Asian Youth Games
खेल

भारत ने बहरीन में एशियाई युवा खेलों में कुश्ती की कुराश स्पर्धा में दो और पदक जीते

बहरीन में चल रहे एशियन यूथ गेम्स में, भारत ने कुश्ती के एक पारंपरिक स्वरूप कुराश में दो और पदक जीते, जिससे इस खेल में पदकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई। पुरुषों के 83 किलोग्राम वर्ग में अरविंद ने कांस्य पदक जीता। कुराश स्पर्धा में भारत ने चार सदस्यीय टीम भेजी है। रविवार को महिलाओं के 70 किलोग्राम वर्ग में ख़ुशी ने कांस्य पदक जीतकर भारत को पहला पदक दिलाया था। 31 अक्तुबर को संपन्न हो रहे एशियन यूथ गेम्स में कुल 222 एथलीट भाग ले रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *