भारतीय वायु सेना की एक टुकड़ी आज अमेरिका के अलास्का में अमेरिकी वायु सेना के ईल्सन वायु सेना बेस पर पहुंची। वायु सेना की टुकड़ी बहुराष्ट्रीय युद्ध अभ्यास रेड फ्लैग 24 के आगामी संस्करण में भाग लेने के लिए गई है। भारतीय वायु सेना ने कहा कि उसके आईएल-78 हवा से हवा में ईंधन भरने वाले और सी-17 परिवहन विमान के समर्थन से आईएएफ राफेल लड़ाकू विमानों ने ग्रीस और पुर्तगाल में पड़ाव के साथ एक ट्रांसलेंटिक उड़ान भरी। एक्स रेड फ्लैग दो सप्ताह का उन्नत हवाई युद्ध प्रशिक्षण अभ्यास है जिसका उद्देश्य बहुराष्ट्रीय सैन्य सदस्यों के बीच तालमेल बढ़ाना है।
Tagged:Current AffairsDefenceIndiaIndian Air ForceUnited States