insamachar

आज की ताजा खबर

Defence News भारत

भारतीय सेना ने कल शाम जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पार करके भारतीय क्षेत्र में घुसे कई संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोनों पर गोलीबारी की

भारतीय सेना के जवानों ने कल शाम जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पार करके भारतीय क्षेत्र में घुसे कई संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोनों पर गोलीबारी की। सेना ने जम्मू में बताया कि ड्रोन मांजकोट सेक्टर में कुछ देर मंडराने के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर लौट गए।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के भारतीय सैन्य कार्रवाई से जुड़े बयान के बाद ये नई घटनाएं सामने आईं हैं। श्री द्विवेदी ने कहा था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक के सामने पाकिस्तानी ड्रोनों का मामला उठाया है। पिछले तीन दिनों में जम्मू सेक्टर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी को देखे जाने की बात गंभीरता से रखी गई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *