insamachar

आज की ताजा खबर

Indian Army is celebrating 198th Gunners Day today
Defence News भारत

भारतीय सेना आज 198वां गनर्स डे मना रही है

भारतीय सेना आज 198वां गनर्स डे मना रही है। 1827 में आज ही के दिन 5 बॉबे माउंटेन बैटरी नामक भारतीय सेना की पहली आर्टिलरी यूनिट की स्‍थापना की गई थी। आर्टिलरी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल आदोश कुमार ने बताया कि – आत्मनिर्भर भारत के प्रण को ध्यान में रखते हुए तोपखाने का नवीनीकरण किया जा रहा है। पिनाका रॉकेट सिस्टम एक अत्यंत सफल एवं पूर्ण स्वदेशी वेपन सिस्टम है। पिनाका रेजिमेंट की संख्या शीघ्र ही बढ़ाई जा रही है। मिसाइल के क्षेत्र में उनकी रेंज और मारक क्षमता को बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है। आधुनिक तकनिकीकरण एवं भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ट्रेंनिंग मेथाडोलॉजी में भी प्रभावी परिवर्तन किये जा रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *