insamachar

आज की ताजा खबर

Indian Army
Defence News भारत

भारतीय सेना ने अग्निवीर अजय कुमार को मिलने वाले पारिश्रमिक पर स्पष्टीकरण जारी किया

भारतीय सेना ने शहीद अग्निवीर अजय कुमार को सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि पर स्पष्टीकरण जारी किया है। सेना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि कुल मान्‍य राशि में से अग्निवीर अजय के परिवार को 98 लाख 39 हजार रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है।       स्‍पष्‍टीकरण में कहा गया है कि अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लागू लगभग 67 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और अन्य लाभ, पुलिस सत्यापन के बाद शीघ्र ही दिए जाएंगे। भारतीय सेना का यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित कुछ पोस्ट को ध्‍यान में रखते हुए आया है, जिनमें दावा किया गया था कि ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय ने ट्वीट किया, “भारतीय सेना अग्निवीरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है!”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *