भारतीय सेना को और ताकत देने के लिए अमरीका से अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली खेप आज भारत पहुंची। भारी मात्रा में हथियार बरसाने और उन्नत युद्ध क्षमताओं के कारण इन अत्याधुनिक हेलीकॉप्टरों को अक्सर हवा में टैंक कहा जाता है। अपाचे हेलीकॉप्टरों में उन्नत हथियार तथा सेंसर लगे हैं। इसमें सभी मौसम अनुकूल संचालन क्षमता है। इससे भारतीय सेना की हवाई क्षमता को और अधिक बल मिलेगा। भारतीय वायुसेना ने अमरीकी सरकार और बोइंग के साथ 2015 में एक समझौते के अंतर्गत 22 अपाचे हेलीकॉप्टरों की खरीद की थी।
insamachar
आज की ताजा खबर