insamachar

आज की ताजा खबर

Indian Bureau of Pharmaceuticals & Medical Devices participated in the 43rd edition of International Indian Trade Fair (IITF) 2024
बिज़नेस

भारतीय फार्मास्यूटिकल्स एवं मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ने अंतर्राष्ट्रीय भारतीय व्यापार मेला (IITF) 2024 के 43वें संस्करण में हिस्सा लिया

भारतीय फार्मास्यूटिकल्स एवं मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो (पीएमबीआई), प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) की कार्यान्वयन एजेंसी सक्रिय रूप से 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2024 में हिस्सा ले रही है। प्रदर्शनी पीएमबीजेपी के अंतर्गत मील के पत्थर और पहलों पर प्रकाश डालती है, पूरे देश में गुणवत्तापूर्ण एवं सस्ती दवाएं प्रदान करने के मिशन पर बल देती है।

रवि दाधीच, सीईओ, पीएमबीआई ने कामकाज की निगरानी के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के स्टॉल का दौरा किया। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी और सराहना किया कि यह स्टॉल पूरे देश में स्वास्थ्य देखभाल को सस्ता एवं सुलभ बनाने के लिए भारत सरकार की महान परियोजना के बारे में जानकारी प्रदान करता है।

यह आयोजन 14 नवंबर को शुरू हुआ है और 27 नवंबर 2024 तक चलेगा, जहां योजना के बारे में जन जागरूकता उत्पन्न करने के लिए जन औषधि स्टॉल पर कई जन जागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।

सरकार का लक्ष्य मार्च 2027 तक प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों (पीएमबीजेके) की संख्या को बढ़ाकर 25,000 करते हुए पीएमबीजेपी की पहुंच का विस्तार करना है।

यह उपलब्धि सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाओं पर आम लोगों के बढ़ते विश्वास एवं निर्भरता को उजागर करती है। यह नागरिकों के अटूट समर्थन से ही संभव हुआ है, जिन्होंने पूरे देश में 14,000 से अधिक जन औषधि केंद्रों से दवाएं खरीदकर इस पहल को अपनाया है। लोगों की संख्या में हुई पर्याप्त वृद्धि खर्च में कमी लाते हुए सभी लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सस्ता बनाने की पीएमबीआई की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

पीएमबीजेपी की पहल समुदायों को सशक्त बनाती है और यह सुनिश्चित करती है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रत्येक नागरिक की पहुंच में रहे। आईआईटीएफ 2024 में पीएमबीआई का प्रदर्शन सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और एक स्वस्थ और ज्यादा समावेशी भारत के दृष्टिकोण में योगदान देने वाले इसके निरंतर समर्पण को दर्शाता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *