insamachar

आज की ताजा खबर

Indian Navy rescues 18 crew members trapped after massive fire on Singapore's MV Wan Hai-503 ship, remaining 4 missing
Defence News भारत

भारतीय तटरक्षक बल ने केरल तट से दूर जलते हुए कंटेनर जहाज के बचने के लिए अपना अभियान तेज किया

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने 11 जून, 2025 को अग्निग्रस्त सिंगापुर के कंटेनर जहाज एमवी वान हाई 503 पर बचाव दल के पांच सदस्यों और एक एयरक्रू गोताखोर को उतारा है, जिससे कि उसके बचाव व खींचने का काम आसान हो सके। इस जहाज में 09 जून, 2025 को केरल तट पर आग लग गई थी और यह भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) के भीतर दक्षिण-पूर्व में है, जो कि केरल के बेपोर से लगभग 42 समुद्री मील दूरी पर है।

इस जहाज पर 1.2 लाख मीट्रिक टन ईंधन और खतरनाक कार्गो सहित सैकड़ों कंटेनर लदे हुए हैं, जिससे समुद्री पर्यावरण और क्षेत्रीय जहाजरानी मार्गों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। भारतीय तटरक्षक बल द्वारा किए गए गहन अग्निशमन प्रयासों के कारण आग की लपटें काफी कम हो गई हैं और अब कार्गो होल्ड और बे में केवल धुआं ही दिखाई दे रहा है। हालांकि, आंतरिक डेक और ईंधन टैंकों के पास आग अभी भी सक्रिय है।

भारतीय तटरक्षक बल के पांच जहाज, दो डोर्नियर विमान और एक हेलीकॉप्टर इस अग्निशमन अभियान में लगे हुए हैं, जिन्हें पोतपरिवहन महानिदेशालय के दो जहाजों से सहायता मिल रही है। जहाज के मालिकों द्वारा नियुक्त किया गया बचाव दल भारतीय तटरक्षक बल के साथ समन्वय में कार्य कर रहा है और भारतीय वायु सेना से भी अतिरिक्त हवाई सहायता का अनुरोध किया गया है।

आग अभी भी पूरी तरह से बुझी नहीं है, ऐसी स्थिति में संभावित किसी भी पर्यावरणीय आपदा को रोकने के लिए टोलाइन स्थापित करने और जहाज को तट से दूर खींचने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस बीच स्थिति गंभीर बनी हुई है और उस पर लगातार निगाह रखी जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *