insamachar

आज की ताजा खबर

Indian government sends 1,000 metric tonnes of rice to drought-hit Malawi
अंतर्राष्ट्रीय

भारत सरकार ने सूखा प्रभावित मलावी को 1,000 मीट्रिक टन चावल भेजा

भारत सरकार ने सूखे की मार झेल रहे मलावी को मानवीय सहायता के तौर पर शनिवार को 1,000 मीट्रिक टन चावल भेजा। दक्षिण-पूर्वी अफ्रीकी देश सूखे से प्रभावित है। यहां फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है और खाद्य उत्पादन पर भी असर पड़ा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘अल-नीनो के प्रभाव के कारण उत्पन्न गंभीर सूखे के परिणामों से निपटने के लिए आज मलावी को 1000 मीट्रिक टन चावल की एक खेप भेजी गई है।’’ मलावी सरकार ने मार्च में देश के 28 जिलों में से 23 में सूखे के बाद आपदा की स्थिति घोषित कर दी थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *