insamachar

आज की ताजा खबर

Annu Rani
खेल

भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी अन्‍नु रानी ने भुवनेश्‍वर में विश्‍व एथलेटिक्‍स कॉंटिनेंटल टूर में स्‍वर्ण पदक जीता

भारत की भाला फेंक खिलाड़ी अन्‍नु रानी ने भुवनेश्‍वर में विश्‍व एथलेटिक्‍स कॉंटिनेंटल टूर में स्‍वर्ण पदक जीता। अन्‍नु रानी ने अपने चौथे प्रयास में 62 दशमलव शून्‍य एक मीटर तक भाला फेंका। इस जीत के साथ ही अन्‍नु रानी तोक्‍यो में सितंबर में होने वाली विश्‍व चैंपियनशिप के लिए क्‍वालीफाई करने के करीब पहुंच गई हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *