हॉकी के भारत और अर्जेटीना के बीच रोमांचक मुकाबला एक-एक से ड्रॉ रहा। अर्जेटीना के लुकास मार्टिनेज़ ने 22वें मिनट में गोल किया। वहीं भारत की ओर से मैच खत्म होने के एक मिनट पहले हरमनप्रीत सिंह ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया।
Tagged:ArgentinaHockeyIndiaOlympic GamesParis OlympicsSports