भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बेल्जियम के एंटवर्प में एफआईएच प्रो लीग मुकाबले के शूटआउट में अर्जेंटीना को 5-4 से हरा दिया। शूटआउट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह ने दो-दो गोल किए जबकि अभिषेक ने भी गोल किया। मुकाबले में निर्धारित समय के अंत तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थीं। मनदीप सिंह और ललित कुमार उपाध्याय ने भारत के लिए दो फील्ड गोल किए। जबकि अर्जेंटीना के लुकास मार्टिनेज और टॉमस डोमेने ने पेनल्टी कॉर्नर से टीम के लिए गोल किया। भारतीय टीम प्रो लीग के यूरोपीय चरण में कल मेजबान टीम बेल्जियम से भिड़ेगी।
Tagged:HockeySports