insamachar

आज की ताजा खबर

Indian Navy Rescues 9 Crew Including 8 Indians After Oil Tanker Capsized Off Oman Coast
Defence News भारत मुख्य समाचार

भारतीय नौसैनिक के युद्धपोत INS तेग ने ओमान के तट के निकट डूबे तेल टैंकर से नौ लोगों को बचाया

भारतीय नौसैनिक युद्धपोत आई.एन.एस. तेग ने ओमान के तट के निकट डूबे तेल टैंकर से कल आठ भारतीयों सहित चालक दल के नौ सदस्यों को बचा लिया है। कोमोरोस-ध्वज वाले तेल टैंकर एम.वी. प्रेस्टीज फाल्कन में 13 भारतीय और श्रीलंका के तीन लोगों सहित चालक दल के 16 सदस्य शामिल थे। शेष लोगों की तलाश जारी है।

टैंकर के पलटने के बाद खोज और बचाव प्रयासों के लिए भारतीय नौसैनिक युद्धपोत और एक पी-8 आई समुद्री गश्ती विमान भेजा गया है। टैंकर रास मद्रकाह से लगभग 25 समुद्री मील दक्षिण पूर्व में पलट गया था। भारतीय दूतावास ने बताया कि वह ओमान के अधिकारियों के निरंतर संपर्क में है। ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र और भारतीय नौसेना द्वारा इस क्षेत्र में खोज तथा राहत और बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है।  

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *