insamachar

आज की ताजा खबर

Indian players made a great start on the first day of Paris Olympics
खेल

पेरिस ओलंपिक के के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की

पेरिस ओलिम्पिक के कल पहले दिन भारतीय खिलाडियों ने शानदार शुरुआत की। निशानेबाजों में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा में मनु भाकर फाइनल में पहुंच गईं।

पेरिस ओलिम्पिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल-बी के अपने पहले मैच में कल न्‍यूजीलैंड को तीन-दो से हरा दिया। पैनल्‍टी-स्‍ट्रोक में निर्णायक गोल कप्‍तान हरमनप्रीत सिंह ने किया। बैडमिंटन में पुरुष डबल्‍स में चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी की जोड़ी ने ग्रुप मैच में फ्रांस के लुकास कोरवी और रोनन लैबर की जोडी को हराया। पुरुष सिंगल्‍स में लक्ष्‍य सेन ने पांच बार के ओलिम्पिक विजेता ग्‍वाटेमाला के केविन कोर्डन को मात दी। टेबिल टेनिस में पुरुष सिंगल्‍स के पहले राउंड में हरमीत देसाई ने जॉर्डन के जैद आबो यमन को हरा दिया।

नौकायन में पुरुष सिंगल स्‍कल्‍स स्‍पर्धा में बलराज पंवार चौथा स्‍थान लेकर अगले चरण में प्रवेश कर गए हैं। महिलाओं की मुक्‍केबाजी स्‍पर्धा में, 54 किलोग्राम भारवर्ग में प्रीति पवार वियतनाम की वो-ती-किम-एन को पांच-शून्‍य से हराकर अगले दौर में पहुंच गई हैं। आज निशानेबाज मनु भाकर महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा के फाइनल में उतरेंगी।

भारतीय खिलाडी आज तीरंदाजी, टेबल टेनिस और बैडमिंटन में भी प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आएंगे। ओलिंपिक में भारत की सबसे कम उम्र की खिलाडी धिनिधि देसिंघु आज दोपहर महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में प्रतिस्‍पर्धा करती नजर आएंगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *