जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाडी आज अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। लक्ष्य सेन, एच.एस प्रणॉय, किदाम्बी श्रीकांत, प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज पुरूष सिंगल्स में चुनौती रखेंगी। एन.सिक्की रेड्डी और बी सुमित रेड्डी मिक्स्ड डबल्स में तथा त्रिषा जॉली और गायत्री गोपीचन्द महिला डबल्स में उतरेंगे।
तनिशा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा तथा श्वेतपर्णा पांडा और ऋतु पर्णा पांडा कल महिला डबल्स खेलेंगी। कल ही पी.वी. सिंधु और आकर्षी कश्यप महिला सिंगल्स तथा चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी पुरूष डबल्स खेलेंगे।