insamachar

आज की ताजा खबर

Indian players will start their campaign today in Indonesia Open badminton tournament in Jakarta
खेल

जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी आज अपना अभियान शुरू करेंगे

जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाडी आज अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। लक्ष्‍य सेन, एच.एस प्रणॉय, किदाम्‍बी श्रीकांत, प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज पुरूष सिंगल्‍स में चुनौती रखेंगी। एन.सिक्‍की रेड्डी और बी सुमित रेड्डी मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में तथा त्रिषा जॉली और गायत्री गोपीचन्‍द महिला डबल्‍स में उतरेंगे।

तनिशा क्रैस्‍टो और अश्विनी पोनप्‍पा तथा श्‍वेतपर्णा पांडा और ऋतु पर्णा पांडा कल महिला डबल्‍स खेलेंगी। कल ही पी.वी. सिंधु और आकर्षी कश्‍यप महिला सिंगल्‍स तथा चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी पुरूष डबल्‍स खेलेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *