insamachar

आज की ताजा खबर

Indian Railways is running thousands of special trains in view of the rush of passengers during the festivals of Diwali and Chhath Puja
भारत

भारतीय रेलवे दीपावली और छठ पूजा के त्यौहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हजारों विशेष रेलगाडि़यां चला रहा है

भारतीय रेलवे दीपावली और छठ पूजा के त्यौहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हजारों विशेष रेलगाडि़यां चला रहा है। इस वर्ष रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए पिछले वर्ष की तुलना में ढाई हजार अतिरिक्‍त रेलगाडि़यां चला रहा है। हाल ही में, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की थी कि पिछले साल संचालित साढ़े चार हजार रेलगाडि़यों की तुलना में इस साल विशेष रेलगाडि़यों की संख्या बढ़ाकर सात हजार कर दी गई है।

इस साल सेवेन थाउजेंड ट्रेन्स रन की जा रही है। छठ और दीपावली के लिए, स्‍पेशल ट्रेन्‍स। यानी करीब-करीब दो लाख लोग एक्‍स्‍ट्रा डेली ट्रेवल कर पाएं, वो व्‍यवस्‍था की जा रही है।

रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं के बारे में उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि रेलवे ने भीड़ को व्‍यवस्थित करने के लिए कई प्रबंध किए हैं।

हमारा जो अन-रिज़र्वड और रिज़र्व पैसेन्जर है, उसको हम लोगों ने सेग्रिगेट कर दिया है, ताकि क्रिस टॉस मूवमेंट न हो। सिक्‍योरिटी स्‍टाफ की भी संख्‍या में करीब-करीब तीस प्रतिशत की वृद्धि की गई है। स्‍पेशली महिला रक्षाकर्मियों की संख्‍या भी बढ़ाई गई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *